आलू मंडी मार्ग पर अभी आसान नही डगर

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आलू मंडी मार्ग अर्धनिर्मित होंने से राहगीरों को अभी भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है | लेकिन जिम्मेदार इधर की तरफ मुंह भी नही कर रहें है | फिलहाल अभी कुछ दिन और राहगीरों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा|
दरअसल आलू मंडी मार्ग की मरम्मत का ठेका लोक निर्माण विभाग के जिम्मे है | जिसका
निर्माण 15 दिसंबर 2023 को शुरू किया गया था| मंडी रोड़ के लिए विशेष मरम्मत के लिए 1 करोड़ 40 लाख रूपये का वजट पास है| जिसमे 970 मीटर लंबी सड़क सीसी निर्माण होना है| निर्माण कार्य शुरू होनें के बाद बाद श्याम नगर सरस्वती विधा मन्दिर से हसनबाग आलू मंडी तक तीन टुकड़ों एक एक तरफ ही सड़क का निर्माण सीसी कराया गया| इसके बाद कार्य बंद चला | जिससे एक तरफ काफी ऊची सीसीरोड़ और दूसरी तरफ ऊंचाई कम होंने से आनें-जानें वालों को काफी समस्या का सामना करना पड़ है| पुरानी सड़क पर सिंहवाहिनी कालोनी, हसनबाग व सातनपुर गाँव के सामनेसड़क पर जल भराव और गड्डे हैं| हसनबाग के पास गड्डे में आये दिन वाहन फंसकर पलट जाते हैं| जिससे वाहनों के आवागमन में काफी समस्या रहती है | गुरुवार को मजदूर टूटी सड़कों के गिट्टी भरते नजर आये| जिलाधिकारी वीके सिंह नें भी सड़क निर्माण 20 फरवरी तक पूर्ण करनें के निर्देश दिये |
लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के एक्सईएन जोध कुमार नें जेएनआई को बताया जल्द सड़क का निर्माण शुरू कराकर ससमय पूर्ण कराया जायेगा|