बालू खनन पकड़ने गये खनन अधिकारी को जान से मारनें की धमकी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) काली नदी में हो रहे बालू खनन को पकड़ने गये खनन अधिकारी को जान से मारनें की धमकी दी गयी| मामले में पांच नामजद खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
सहायक भू वैज्ञानिक व खनन अधिकारी संजय प्रताप नें कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि ग्राम दुर्गुपुर में बालू खनन की सूचना मिली थी| 31 जनवरी को उन्होंने अचानक छापेमारी की तो मौके पर खनन होता मिला| जाँच में काली नदी में कुल 936 घन मीटर खनन पाया गया| बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी| दौरान आरोपी वरुण राजवत निवासी नवादा मोहम्मदाबाद, आयुष उर्फ मुरारी निवासी नगला बहादुर मोहम्मदाबाद, राहल ठाकुर निवासी जैतपुर मोहम्मदाबाद, अंबर यादव उर्फ अमित बहादुर नगला, कुंती यादव निवासी मलोखर मोहम्मदाबाद के साथ ही अन्य अज्ञात लोग आ गये और उन्होंने ट्रैक्टर छुड़ाने का प्रयास किया| पुलिस के मौके पर आनें पर आरोप फरार हो गये| शाम को लगभग 6:46 बजे सरकारी फोन पर फोन आया| जिसनें कुंती नाम बताते हुए गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दी|