डेस्क:उत्तर प्रदेश में भाजपा को टक्कर देने के लिए आईएनडीआईए की तैयारियों के बीच बसपा से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारों ने दिल्ली और लखनऊ के चक्कर लगाना शुरू कर दिया था।लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चली है। आईएनडीआईए में न जाने के फैसले के बाद अब बसपा सक्रिय हो चुकी है| 15 जनवरी को अपने जन्मदिन पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की।ऐसे में बदले समीकरण के साथ चुनाव लड़ने के लिए नए सिरे से दावेदारों की सूची तैयार की जा रही है। इसमें बसपा में विभिन्न पदों पर रह चुके पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व प्रत्याशी दावेदार माने जा रहे हैं,हालांकि अभी तक किसी ने खुलकर दावेदारी नहीं की है।