‘आईपीएस’ बन नौकरी दिलानें के नाम पर ठगे एक लाख 17 हजार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दिल्ली पुलिस के आईपीएस बताकर युवक को नौकरी दिलानें के नाम पर एक लाख 17 हजार 200 रूपये की ठगी की गयी| मामले में पीड़ित को धोखाधड़ी होनें की जानकारी होनें पर एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है|

थाना कंपिल के नगला खजुन्ना सिबारा खास निवासी विवेक पुत्र चरन सिंह यादव नें एसपी से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र दिया| जिसमे विवेक नें बताया कि उसनें बीते 6-7 महीने पूर्व दिल्ली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था| वह बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है| पुलिस भर्ती परीक्षा नोयडा में दी थी| बीते 25 जनवरी को एसपी संदीप मिश्रा की डीपी लगे नंबर से फोन आया| फोन करनें वाले साइबर अपराधी नें बताया कि उसका चयन पुलिस में होना है| जिसके लिए एक लाख 50 हजार रूपये लगेंगे| आरोपी नें विश्वास में लेनें के लिए कई फोटो पुलिस अधिकारियों के साथ के विवेक के पास भेजे| विश्वास होनें पर चार दिन के भीतर विभिन्य माध्यमों से 1 लाख 17 हजार 200 रूपये आ गये हैं| अभी 33 हजार रूपये और देना हैं| बचे हुए रूपये देनें के बाद एक व्यक्ति आयेगे और विवेक को वर्दी देनें के साथ ही ट्रेनिग सेंटर लेकर जायेगा| शक होनें पर बचा हुआ रुपया देनें से मना किया तो साइबर अपराधी गाली-गलौज कर जान से मारनें की धमकी दे रहा है| एसपी नें जाँच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है|