फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में ठंड के साथ ही कोहरे की घनी चादर चारों ओर फैल गई है। कोहरे से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है।ठंडी हवा व ठिठुरन से बचने के लिए चाय की दुकानों में चाय की चुस्की लेते लोग देखे जा रहे हैं।घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है। वाहन चालक को सड़क पर वाहन चलने में भारी परेशानी हो रही है। विभिन्न कार्यालयों में काम कर रहे कर्मी भी ठंड व कोहरे के कारण देर से कार्यालय पहुंच रहे हैं।चालकों को सड़क साफ नहीं दिख पाती है। जिससे दिन में भी लाइट जला कर धीमी गति से सफर कर रहे हैं। वहीं कोहरे व गलन की मार बाइक चालक के लिए ख़ास मुसीबत बनी हुई है|कोहरा जहां एक तरफ लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर किसान इसे गेहूं की फसल के लिए वरदान मान रहे हैं। किसानों ने बताया कि कोहरे के कारण फसल अच्छी होने की उम्मीद है। कोहरा गेहूं के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा। किसानों का कहना है अगर कुछ दिन तक कोहरे का यही हाल रहा तो पैदावार बेहतर हो सकती है।