राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मन्दिरों में पूजा-पाठ व सरकारी भवनों की होगी सजावट

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अयोध्या राममन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा का दिन 22 जनवरी जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है लोगों में उत्साह बढ़ता ही जा रहा है| कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे 22 जनवरी की जिले में तैयारियों पर चर्चा हुई|
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिले के समस्त राम मंदिर, हनुमान मंदिर, व बाल्मिक मंदिरों में राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि कराने एवं मकर संक्रांति के दृष्टिगत तैयारी बैठक का आयोजन किया गया| जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये, समस्त सरकारी भवनों की सजावट करायी जाए| 22 जनवरी को सभी विद्यालयों में साफ सफाई व सजावट कराई जाये, जिलाधिकारी ने निर्देश दिये की सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में 14 व 22 जनवरी को गरीबों को कंबल वितरण कराना सुनिश्चित करें| नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान, निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान चलाने एवं शीतलहर से लोगों के बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये| सभी सरकारी भवनों पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित हो, सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मंदिरों को चिन्हित कर उनकी साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कर उन पर कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें| जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी सीओ के साथ अपने-अपने क्षेत्रों के सभी स्नान घाटों का निरीक्षण कर ले, गोताखोर को तैयार रखे जिससे कि कोई जनहानि न होने पाये, कोई भी अनाधिकृत घाट संचालित न होने पाये| जिला पंचायत को निर्देशित किया कि घाटो पर बड़े चेतावनी बोर्ड लगाये व प्रकाश की पर्याप्त व्यबस्था करे| सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन सुनिश्चित कराये| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरबिंद मिश्रा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|