अयोध्या जा रहे राममन्दिर के घंटे का भव्य पूजन

FARRUKHABAD NEWS


फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती देर रात अयोध्या में नवनिर्मित राममन्दिर के लगानें के लिए 2400 किलो का अष्टधातु से बनाया घंटा जलेसर से चलकर फर्रुखाबाद पंहुचा| जिसकी जनप्रतिनिधियों सहित आरती उतारी गयी और उसके बाद घंटा अयोध्या के लिए
रवाना कर दिया गया| एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” का उदधोष किया।
कायमगंज नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया। देर रात्रि भारी भीड़ में
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी चलाकर हर्ष व्यक्त किया। कायमगंज की सड़कों पर जय श्री राम के नारे का उदधोष हो रहा था।
रथ यात्रा कायमगंज से चलकर हथियापुर होते हुए प्रसिद्ध गुड़गांव देवी मंदिर पहुंची जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता एवं सांसद मुकेश राजपूत के नेतृत्व में भाजपा जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री डीएस राठौर, अजीत पांडेय, पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी, शिवांग रस्तोगी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने रथ यात्रा का स्वागत किया|

जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता व सांसद मुकेश राजपूत ने रथ यात्रा पर रखे हुए
2400 किलो वजन के अष्टधातु घंटा की पूजा अर्चना व आरती उतारी। सांसद ने कहा फर्रुखाबाद जनपद के पड़ोसी जनपद एटा के जलेसर कस्बे में निर्मित हुए अष्टधातु के घंटा को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में स्थापित किया जा रहा है जो कि जनपद फर्रुखाबाद से होकर अयोध्या पहुंचेगा। यह अवसर वर्तमान पीढ़ी के लिए बड़े सौभाग्य का है जो 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद हम सबको देखने को मिल रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में लगने वाले घंटा को देखने के लिए सभी लोग उत्साहित थे लेकिन देर रात्रि से रथ यात्रा के पहुंचने पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। संगठन की ओर से भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्यता को लेकर योजना बनाई जा रही है जगह-जगह स्थापित मंदिरों में भी एलईडी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।