फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के तहत महिलाओं को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया| जिसमे बताया गया कि हेलमेट सिर को हादसे के साथ ही चेहरे को भी प्रदूषण से बचाता है। अपने और अपने परिवार, पत्नी- बच्चों के लिए हेलमेट जरूर पहनें। महिलाएं खुद पतियों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें।
थाना कादरी गेट के निकट यातायात प्रभारी रजनेश कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला की मौजूदगी में 9 महिलाओं को हेलमेट का वितरण किया गया| यातायात प्रभारी व थानाध्यक्ष नें कहा कि सभी महिलाएं संकल्प लें, वे अपने पतियों और परिजनों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करेंगी। सभी महिलाओं को हेलमेट देकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| संजय गर्ग, चित्र अग्निहोत्री, गायत्री शर्मा, दुर्गा गुप्ता, ममता चौहान, सुजाता सिंह, डॉ. रंजू पांडेय, भारती मिश्रा,बबीता पाठक, सोनी शुक्ला आदि रहे |
46 वाहन चालकों की आँखों का किया गया परीक्षण
कादरी गेट की आवास विकास चौकी में ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ के तहत शिविर लगाकर वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया| जिसमे पीताम्बरा आई केयर सेंटर के डॉ, संजय कुमार द्वारा वाहन चालकों के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया| कुल 46 चालकों का परीक्षण हुआ | यातायात प्रभारी रजनेश यादव आदि रहे|