तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता)तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप शिविर समापन हुआ। शिविर में बालिकाओं के जीवन व सामान्य दैनिक क्रियाओं संबंधित ज्ञान प्रदान करते हुए स्काउट व गाइड नियमों की आवश्यकता आदि के विषय में बताया। प्राथमिक चिकित्सा,तंबू लगाना, गांठे आदि लगाना सिखाए गये। 
राजेपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया| शनिवार को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह नें लॉर्ड वेस्टर्न पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर ईस प्रार्थना और झंडा गीत कराया| जिला विद्यालय निरीक्षक नें ध्वज शिष्टाचार करते हुए ध्वजारोहण कराया | विद्यालय की प्रधानाचार्य रिचा यादव, हिमांशी चितेरीया और श्वेता देवी के अलावा प्रशिक्षण टीम से जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा ने सभी बालिकाओं को गाइड का प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार की गांठे और बंधन के बारे मे प्रशिक्षण देते हुए छात्राओं के माध्यम से उनकी टीमों के द्वारा 12 तंबुओं का निर्माण करते हुए उनको सजाया गया l छात्राओं ने अपने-अपने तंबू को सुंदर ढंग से सजाते हुए उसमें अलंकारिक अभिलेख देकर रंगोली बनाकर गुब्बारों से सजाया तथा टेंट के अंदर ही अध्ययन कक्ष तथा पूजा स्थल आदि का भी सांकेतिक अवलोकन अतिथियों के द्वारा सराहा गया| जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद भी लिया तथा उनकी टीमों के नाम पुष्पों पर रखे गए इसके बारे में उन्होंने उनसे विस्तृत वानस्पतिक विज्ञान की चर्चा भी की l वहीं दूसरी ओर विशिष्टअतिथि के रूप में संस्था के सचिव डॉ महेश राजपूत द्वारा गहनता से उनके टेंट का निरीक्षण किया तथा तीन दिवसीय प्रशिक्षण में के द्वारा सीखे गए ज्ञान को भी परखा तथा प्रत्येक टेंट में बालिकाओं से विभन्न प्रश्नों के माध्यम से साहित्यिक आध्यात्मिक एवं कलात्मक प्रश्न पूछते हुए विस्तृत ज्ञान को साझा कियाl