मेजर डॉ. रोहित तिवारी नें प्रभाकर को दी जीवन की नई किरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फेफडों के संक्रमण से जूझ रहे मरीज के लिए लोहिया अस्पताल के सर्जन मेजर डॉ.रोहित तिवारी किसी मसीहा से कम नही दिखे| लाखों के खर्च से होनें वाले आपरेशन को उन्होंने मुक्त करके मरीज को नया जीवन दिया|
दरअसल शहर के कादरी गेट गंगा नगर कालोनी निवासी 32 वर्षीय प्रभाकर कुमार के फेफडों में संक्रमण (पायो थोरेक्स) था| जिसके चलते उसने लोहिया अस्पताल के चिकित्सक मेजर रोहित तिवारी से सम्पर्क किया| इससे पूर्व प्रभाकर कई चिकित्सकों को दिखाया था लेकिन कोई फायदा नही हुआ| जब लोहिया अस्पताल में डॉ. रोहित तिवारी से सम्पर्क किया तो उन्होंने गरीब की जान बचाने की ठान ली| उन्होंने मरीज का आपरेशन करके लगभग ढाई लीटर मवाद निकाला| आपरेशन के बाद खून रोकनें के लिए इलेक्ट्रिक कोटरी सीएमएस डॉ. राजकुमार गुप्ता नें मंगवायी| जिसके बाद प्रभाकर को जीवन की नई किरण मिल गयी| मेजर डॉ. रोहित तिवारी नें जेएनआई को बताया कि निजी अस्पतालों में इस आपरेशन का खर्च लगभग ढाई लाख रूपये है| उन्होंने बताया कि इस तरह के आपरेशन वह आगे भी जारी रखेंगे|