फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के द्वारा शहीद रघुनाथ शरण की पुण्यतिथि पर भारत-पाक युद्ध 1971 में शहीद जिले के जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके शौर्य को याद किया गया|
नगर के बढ़पुर स्थित जीएवी कम्प्यूटर सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत-पाक युद्ध 1971 में वीरगति को प्राप्त हुए सभी 31 जवानों की वीरगाथा से सभी को अवगत कराया गया| इसके साथ सभी नें दो मिनट का मौन रखकर 31 दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये| राज्य कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित ने कहा सरकार को शहीदों के बलिदान को भी पाठ्यक्रम में रखना चाहिए, ताकि लोगों को यह जानकारी हो कि कौन सा युद्ध कब हुआ और कितने जवान वीरगति को प्राप्त हुये| मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम जिले में भिन्न-भिन्न जगह होता है ताकि हमें फर्रुखाबाद के जवानों को बलिदान की गाथा याद रहे| जीवीए ग्रुप के संस्थापक ने छात्र-छात्राओं को वीर रस की कविताएं पढ़ी| सुनील गुप्ता, शिखा मिश्रा, पिंकी कटियार, अभिषेक कटियार, दीपू चतुर्वेदी, राहुल वर्मा, अंशुल मिश्रा, विशाल राजपूत आदि रहे|