अंडमान निकोबार के यात्री को ई-रिक्शा चालक नें लूटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रोडबेज बस अड्डा जानें के लिए ई-रिक्शा पर बैठे अंडमान निकोंबार के निवासी युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया| मामले में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी| सूचना मिलने पर पुलिस नें सीसीटीवी खंगाले| लेकिन पीड़ित युवक की भाषा पुलिस के गले नही उतर रही|
दरअसल अंडमान निकोबार प्रदेश के निवासी एसएस मूर्ति पुत्र रोज मूर्ति फर्रुखाबाद-बांद्रा ट्रेन से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन सोमवार सुबह चार बजे पंहुचा| उसे बरेली जाना था| रेलवे स्टेशन के बाहर उसने एक ई-रिक्शा लाल दरवाजा बस अड्डे जानें के लिए किया| ई-रिक्शा चालक नें बाहरी समझ उसे गलियों में घूमते हुए गंगा दरवाजा में उतार कर उसकी नकदी लूट की| पीड़ित काफी समय बाद शहर कोतवाली पंहुचा उसने पुलिस को अपनी घटना बतायी| पुलिस नें रेलवे रोड़, कोतवाली के पीछे आदि कई जगहों पर सीसीटीवी खंगाले| इसके बाद उसे आरपीएफ फर्रुखाबाद के पास भेजा| कोतवाली पुलिस और आरपीएफ घटना एक दूसरे की तरफ बता रहें है| शहर कोतवाल भोलेंद्र चतुर्वेदी नें बताया कि ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन से लेकर आया था लिहाजा वहीं कार्यवाही करेगें| रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक वीरेंद्र कुमार नें बताया कि वह बाहर थे मामले की जानकारी की जायेगी|