बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर नकब लगाकर चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात बीजेपी बूथ अध्यक्ष के घर चोरों नें नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया | सुबह जानकारी होनें पर पुलिस ने मौके पर आकर जाँच की| मामले में पीड़ित नें पुलिस को तहरीर दी है | पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर लिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुम्हौली निवासी अंशुल उर्फ राजेश दुबे बीजेपी के बूथ अध्यक्ष हैं| वह ढोलक बजानें का कार्य भी करते है| अंशुल नें बताया कि बीती रात वह और उनका भतीजा अनुज पुत्र नीरज दुबे के साथ घर के बाहरी तरफ बने एक कमरें में सो रहे थे| पास के ही कमरे में राजेश की बहन 35 वर्षीय सीमा दुबे सो रही थी| सीमा का विवाह हुआ था लेकिन ससुराल में मतभेद के चलते वह अपने भाई राजेश के पास ही रह रही है| सुबह सीमा झाड़ू लगानें के लिए उठी तो घर के पीछे तरफ बने कमरों में झाड़ू लगानें के लिए गयी लेकिन कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था| जिसकी जानकारी सीमा नें अपने भाई रजेश को दी| राजेश नें मौके पर आकर देखा तो पता चला की चोरों नें कमरें में नकब लगा दिया| कमरें में रखे लाखों के जेबरात व एक लाख रूपये नकद चोरी हो गये | मामले की सूचना डायल 112 पर राजेश नें दी| जिसके बाद डायल 112 के साथ ही ताजपुर चौकी प्रभारी अमित गुप्ता मौके पर पंहुचे और तफ्तीश की|
कोतवाली प्रभारी अमरपाल नें जेएनआई को बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है |