फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आरपीएफ नें कालिंद्री ट्रेन से आतिशबाजी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया| वहीं एसओजी नें किराना दुकान से आतिशबाजी की बिक्री होते हुए आरोपी दुकानदार को माल सहित हिरासत में ले लिया |
रेलवे सुरक्षा बल फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक अंकुश कुमार आदि के साथ कालिंदी एक्सप्रेस में दीपावली के त्योहार को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया| फर्रुखाबाद में चेकिंग करने पर गाड़ी के कोच संख्या 155493 में विमल कुमार पुत्र रमाशंकर निवासी धरमाई का पूर्वा वीजमई थाना देवियापुर जिला औरैया को एक बैग में विभिन्न प्रकार के पटाखे (जवलानशील पदार्थ)भारी मात्रा में लेकर यात्रा करते पकड़ लिया | विमल कुमार के खिलाफ रेसुब नें अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया| जप्त फटाखे की कीमत लगभग 2500 रूपये है|
किराना की दुकान पर आतिशबाजी बिक्री करते पकड़ा
एसओजी प्रभारी अमित गंगवार नें शहर कोतवाली के लिंजीगंज में खटकपूरा मोड़ पर अमरीश गुप्ता को परचून की दुकान पर आतिशबाजी बिक्री करते पकड़ा| उसे हिरासत में लेकर आतिशबाजी को जब्त कर लिया गया| एसओजी प्रभारी अमित गंगवार नें बताया कि पकड़ी गयी आतिशबाजी लगभग एक लाख रूपये की है|