डेस्क: नवंबर के महीने का आज दूसरा दिन है,महीने की शुरुआत ही करवाचौथ जैसे त्योहार से हो रही है। इसी महीने में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार भी पड़ना है साथ शनिवार और रविवार के अवकाश भी हैं। इसलिए इस बार बैंक करीब एक महीने में 9 दिन बंद रहने वाले हैं। जररूतमंद लोग बैंक पर निर्भर न रहे है,अन्यथा परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है।नवंबर के महीने की शुरुआत ही करवाचौथ जैसे त्योहार से हो रही है.इसी महीने में दिवाली जैसा बड़ा त्योहार भी आ रहा है. जो पंचाेत्सव के नाम से जाना जाता है। साथ ही शनिवार और रविवार के अवकाश भी हैं। इसलिए इस बार बैंक करीब आधा महीना बंद रहने वाले हैं। ऐसे में लेनदेन में परेशानी आ सकती है।
नंवबर में माह में इन दिनों रहेगी बैंक बंद
नवबंर माह में नो दिन बैंक बंद रहेगी।जिसमें चार रविवार,दो शनिवार की छुटटी शामिल हैं,तीन छुट्टी दीपोत्सव पर्व की शामिल हैं,पांच नवंबर को रविवार की छुटटी, 11 को दूसरा शनिवार पड़ जाने से छुटटी 12 नवंबर को रविवार और इसी दिन की बड़ी दीपावली होने के कारण छुट्टी 13 नंवबर साेमवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी 15 नंवबर दिन बुधवार को भैया दूज की छुट्टी, 19 नंवंबर को रविवार की छुट्टी 25 को फिर चौथा शनिवार की छुट्टी 26 को रविवार की छुट्टी 27 को गुरूनानक की जयंती रहेगी।