अतिशाबाजी गोदाम व शोरूम पर एसआईटी की रेड, खाली हाथ लौटी टीम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को जीएसटी की एसआईटी टीम नें सपा नेता के आतिशबाजी गोदाम व शोरूम पर छापेमारी की| घंटो चली जांच के बाद भी कुछ भी ना मिलने पर टीम वापस लौट गयी|


दरअसल दीपावली का त्योहार सिर पर है| लिहाजा आतिशबाजी के थोक विक्रेताओं के पास बड़ी संख्या में माल भरा है| लिहाजा भंडारण और विक्रय को लेकर जीएसटी की एसआईटी की टीम सक्रिय है| शहर कोतवाली के लाल दरवाजा निवासी सरदार तोषित प्रीत की गोदाम शहर के ग्राम उस्मान नगला में है| जिस पर मंगलवार को जीएसटी की एसआईटी टीम में डिप्टी कमिश्नर इटावा शैलेन्द्र कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय, रामनरेश आदि नें छापा मारा| लेकिन गोदाम में ताला लटका देख टीम उनके आवास लाल दरवाजा पर पंहुची और घंटों तक सरदार तोषित के कर्मचारियों और परिजनों से पूंछतांछ की| उसके बाद टीम फिर गोदाम पंहुची और सरदार तोषित को बुलाकर गोदाम का भंडारण और अभिलेख देखे| इस दौरान जिले के एक आलाधिकारी का फोन लगातार टीम के मोबाइल पर घनघनता रहा| कई घंटे चली पड़ताल के बाद भी टीम को कुछ भी हासिल नही हुआ| जिसके बाद टीम वापस लौट गयी | छापे के दौरान टीम मीडिया से दूर बनाये रही| गोदाम मालिक सरदार तोषित प्रीत नें बताया कि एसआईटी की जाँच में सब दुरस्त मिला| जिसके बाद टीम बैरक लौट गयी|