रेलवे क्रासिंग बंद किये जानें के विरोध में मालगाड़ी रोंक कर रेलवे ट्रेक पर बैठी महिलाएं, पुलिस नें घक्का-मुक्की

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेलवे क्रासिंग को बंद कर दिये जानें से नाखुश लोगों नें रेलवे ट्रेक जाम कर दिया| जिसके बाद माल गाड़ी को भी रोंक दिया गया| सूचना पर पंहुची पुलिस और आरपीएफ नें मौके से दो युवकों को हिरासत में ले लिया| इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी 150-सी समपार है| जो फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर निकलता है| जो दशकों पुराना है| बीते 28 अक्टूबर से उस समपार (क्रासिंग) को बंद कर दिया गया| इसके साथ ही सिटी कालेज वाली समपार तक सड़क बनाकर 151-ए से निकलनें की व्यवस्था की गयी| इस बात से स्थानीय बाशिंदे खफा हो
गये और उन्होंने रेलवे लाइन पर बैठकर जाम कर दिया| दो दर्जन से अधिक महिलाएं रेलवे लाइन पर बैठी और कानपुर से मथुरा जा रही मालगाड़ी को रोंक दिया | सूचना मिलने पर एसडीएम सदर गजराज सिंह, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह, आर पीएफ एएसआई राजेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय फतेहगढ़ के राजेश कुशवाह आदि मौके पर पंहुचे और रेलवे लाइन पर बैठी महिलाओं को हटानें का प्रयास किया| लेकिन वह नही मानीं| महिलाओं नें अधिकारियों से कहा कि यह समपार दशकों पुराना है| जिससे हम सभी का आवागमन होता था|

लेकिन अब इसे बिना पूर्व सूचना के बन्द कर दिया गया, इस फैसलों से हजारों की संख्या में लोग प्रभावित होंगे| काफी मसक्कत के बाद जब भीड़ रेलवे लाइन से नही हटी| जिस पर भीड़ का नेतृत्व कर रहे दो युवकों को पुलिस नें दबोच लिया| इस दौरान उनकी पुलिस के साथ जमकर सड़क के बीचों-बीच धक्का-मुक्की हुई| पुलिस नें महिला पुलिस की मदद से रेलवे लाइन पर बैठीं महिलाओं को हटाया गया| जिसके बाद दोपहर 11:47 बजे मालगाड़ी रवाना की गयी| जबकि एक घंटा और 45 मिनट तक जाम लगा रहा| सुबह लगभग 10 बजे जाम लगाया गया था| इसके बाद पुलिस नें फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन दोपहर 12:13 बजे रवाना किया गया|
क्षेत्रीय अधिकारी रेलवे राजेश कुशवाहा नें बताया कि जाम को खुला दिया गया है| दो ट्रेनें फिलहाल बिलम्ब से रवाना हो सकी| इसके बाद ही जाम के सम्बन्ध में कानूनी कार्यवाही पुलिस करेगी|