फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जनपद पंहुची भगवान जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मा देवी, साहू राठौर जनजागृति रथ अधिकार यात्रा कई जिलो से होकर शहर में ठंडी सड़क स्थित नवभारत सभा भवन में पहुंची| जहाँ यात्रा का स्वागत किया गया|
मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर नें कहा कि समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त करने के लिए सभी का एकजुट होना जरुरी है । राठौर समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत का अहसास कराए और जो पिछड़े हैं| कहा कि पूरे प्रदेश के 75 जिलो में हमारे समाज का तेल जल रहा है,पर राठौर साहू समाज को जनसंख्या के हिसाब से उतना अधिकार नही मिल पा रहा है। हम देश में 4% है और बटे हुए हैं।उन्होंने कहा
कि 25 नबंबर को दिल्ली में समाज की विशाल रैली है जिसमे राठौर साहू समाज अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। कई दर्जन लोग लोकसभा व विधानसभा में है पर मंत्री न के बराबर है।हमे अपना अधिकार मिलना चाहिए। हम राठौर,गुप्ता और साहू न होकर हम पहले तेली है| 22 जनवरी 1923 को पीएम मोदी अयोध्या के भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं और 500 वर्षो के राम मन्दिर की समस्या का बहुत सुंदर समाधान करेंगे। संरक्षक फतेहचंद्र राठौर,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सेवाराम राठौर,संरक्षक राजाराम राठौर, रमेश चंद्र राठौर, महेश राठौर, राकेश राठौर, अरविन्द साहू, संतोष राठौर, सुनील राठौर, योगेंद्र राठौर, राहुल राठौर, नंदकिशोर राठौर, दीपक राठौर आदि रहे|