डीएम ने क्रॉप कटिंग कराकर ली उत्पादन की जानकारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को डीएम ने बढ़पुर ब्लाक के गांव याकूतगंज पहुंचकर धान की क्रॉप कटिग कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि वह सरकारी क्रय केंद्र पर ही अपना धान बेंचे। जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके। किसी बिचौलिए के बहकावे में न आए।
डीएम ने याकूतगंज के मजरा पकरा में गाटा संख्या 1055 पर धान क्रॉप कटिंग सर्वे कराया| जिसमे शासन के निर्देश के क्रम में इ पड़ताल एप के माध्यम से गाटा संख्या 1055 पर धान क्रॉप कटिंग सर्वे कराकर उत्पादन का भौतिक सत्यापन किया| इसके बाद उन्होंने धान की मड़ाई कराकर उसकी तौल भी कराई। इस दौरान उन्होंने किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर ही धान बेंचने की सलाह दी, जिससे किसानों को फसल का सही मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि क्राप कटिग प्रयोगों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं । जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। क्राप कटिग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर ओलावृष्टि, बारिश, अत्याधिक बारिश व अन्य नुकसान और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे |