फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सीएचसी बरौन में लगे ‘मुख्यमंत्री आरोग्य मेला’ का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें औचक निरीक्षण किया| जिसमे चिकित्साधिकारी सहित 22 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| डीएम नें सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिये|
आरोग्य मेले में पंहुचे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह तब भौचक्के रह गये जब उन्हें पता चला की चिकित्साधिकारी सहित 22 स्वास्थ्य कर्मी गायब हैं| जिसमे अभिषेक कुमार बी0एच0डब्लू, मनोज कटियार आई0ओ0, साधना सिंह एल0एच0वी0, कमला कुशवाहा एल0एच0वी0, रामकुमारी एल0एच0वी0, रामरती एल0एच0वी0, संजीव शाक्य, फार्मोसिस्ट, डा0शोभित सिंह प्र0चिकित्साधिकारी, गौरव बी0एच0डब्लू0, प्रभाकर, बीएचडब्लू, सुषमा मिश्रा, सुनील दयाल एसडब्लू , सुरेन्द्र सिंह, चिकित्साधिकारी, आर बी सीके, डा0 ऋुतू सिंह, अंजली, एस/एन, आरबीसीके, सौरभ कुमार, आर0सी0एच0डी0ई0डी0, नैना श्रीवास्तव, एस/एन, रंजना दीक्षित, एस/एन, सत्यपाल सिंह, डब्लू0/बी0, संध्या, एस/एन, सुरेश बाबू, एस/एन, जुवेर आलम, डब्ग्लू/बी अनुपस्थित पाये गये हैं। कोई आशा वर्कर भी केन्द्र पर उपस्थित नही थी। मुख्य चिकित्साधिकारी को अनुपस्थित कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आहूत मेला में निरीक्षण के समय तक 161 मरीजो का परीक्षण/उपचार किया जा चुका था । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रमन्ना गुलजार बाग में 60 मरीजो का परीक्षण व उपचार किया गया हैं । केन्द्र पर फार्मोसिस्ट व एएनएम के साथ्-साथ आशा व संगिनी भी उपस्थित थी, जो आयुष्मान कार्ड निर्मित करने में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु उपस्थित थी, जिनका निवारण बीसीपीएम द्वारा किया जा रहा था। परिसर बड़ी-बड़ी झाड़ी एवं घास की नियमानुसार तत्काल कटाई कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकी को निर्देश दिये गये। केन्द्र के मुख्य भवन पर प्रवेश द्वार की फर्श बाढ़ के पानी से धसने के कारण उसे भी तत्काल ठीक कराने की अपेक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी से की गई।