दो बंदी रक्षकों के बंद पड़ें सरकारी आवासों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो बंदी रक्षकों के बंद पड़े घरों से ताले तोड़कर लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| जानकारी होनें पर पुलिस को तहरीर भी दी गयी| पुलिस नें छानबीन भी की|
सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में बंदी रक्षक रशी कुमार जेल की पुरानी जर्जर तीन मंजिला बिल्डिग के ऊपरी एक कमरें में रह रहें है| रशी कुमार नें बताया कि उनकी बीमार बंदी की सुरक्षा में डियूटी लगी थी| बंदी हैलट में भर्ती था| लिहाजा बीते 8 दिसंबर को वह अपने सरकारी आवास में ताला डालकर कानपुर बंदी डियूटी में चले गये थे| बीते 26 दिसंबर को वह अपने आवास पर लौटे तो कमरें का ताला टूटा पड़ा था| भीतर जाकर देखा तो घरेलू काफी सामान चोरी चला गया था| चोरी की जानकारी सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस को दी| इसके बाद बंदी रक्षक रशी ने उनके सामान दूसरी तीन मंजिल बिल्डिंग पर बंद पड़े जेल हेड बार्डर आशाराम के मकान को भी देखा तो पता चला उसका भी ताला टूटा पड़ा है| जिसकी सूचना आशाराम को दी गयी| आशाराम का 22 जून 2022 का बाराबंकी तबादला हो गया था जिससे सेन्ट्रल जेल के आवास पर ताला पड़ा था| चोरी की सूचना पर हेड बंदी रक्षक आशाराम मौके पर आ गये| उन्होंने कोतवाली पुलिस को 28 दिसंबर को तहरीर दी| आशाराम नें तहरीर में बताया लगभग 3.5 लाख का जेबरात व 12 हजार की नकदी चोरी हो गयी| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच की|
खंडहर पड़े सरकारी आवास में पड़े मिलें डिब्बे
आशाराम नें दोपहर अपने सरकारी आवास के आस-पास तलाश किया तो खंडहर पड़े दो मकानों में जेबरात के डिब्बे पड़े मिले| जिसकी सूचना हेड बंदी रक्षक आशाराम नें सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज जगदीश वर्मा को दी|
जेल में नही होता गस्त
सेन्ट्रल जेल में बीते कई सालों से रात में गश्त की व्यवस्था ही खत्म कर दी गयी| जिससे चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है| विगत दिनों एक बंदी रक्षक की बाइक भी सुरक्षित मानें जानें वाले जेल परिसर से चोरी हो गयी| जिसका अभी तक पता नही चला|
आवासों की सुरक्षा में लगेंगे सीसीटीवी
सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पाण्डेय नें जेएनआई को बताया कि एक बंदी रक्षक गश्त करनें के लिये पर्याप्त नही है| लिहाजा बंदी रक्षकों के आवासों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी की व्यवस्था की जायेगी| कोतवाली फतेहगढ़ के निरीक्षक अपराध कमलेश कुमार नें बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है| प्रभारी निरीक्षक अभी बाहर हैं|