भट्टा मालिक के 26 लाख हड़पनें में बेटे सहित दम्पति फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भट्टा मालिक से कोयला देनें के बदले 26 लाख रूपये हड़प लेनें के आरोप में न्यायालय के आदेश पर दम्पत्ति व् उनके पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के गीतापुरम कालोनी निवासी उत्कर्ष त्रिवेदी पुत्र निरंजन त्रिवेदी नें शहर के बढ़पुर अनोखे लाल स्वीट्स के सामने वैरिष्टर वाली गली निवासी विनय कटियार उनकी संगीता कटियार व पुत्र निष्कल कटियार के खिलाफ थाना कादरी गेट में न्यायालय एक आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे कहा है कि उत्कर्ष का भट्टा अर्जुनपुर मडपुर इंदरगढ़ कन्नौज में किराये पर संचालित है| आरोपी विनय कटियार उनके भट्टे पर वर्ष 2021 से कार्यकर रहा था| उनके विनय की पत्नी संगीता कोयला सप्लाई का कार्य करती थी| लिहाजा भट्टे पर कोयले के लिए विनय-संगीता उनकी पुत्री चारू व पुत्र निष्कल के खातों में नकद व बैंक के माध्यम से 39 लाख 81 हजार 549 रूपये दिए| उसके बदले में केबल 8 ट्रक कोयला जिसकी कीमत 13,16,396 रुपया थी | शेष बचा हुआ 26,65,153 रूपये हड़प लिये गये | थाना पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 406, 420, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|