ईंट-भट्ठा पर जेसीबी से खुदाई की मिली अनुमति

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार द्वारा ईंट भट्टों पर जेसीबी से खुदाई की अनुमति मिलने के बाद भट्टा मालिकों में खुशी की लहर है | उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है|
शहर के एसबीआई के निकट अग्रवाल सभा भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष कृष्ण दत्त द्विवेदी व महामंत्री सुग्रीव सिंह गंगवार नें बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ईंट-भट्ठा आदि के लिए मशीन से मिट्टी खुदाई के लिए अनुमति दे दी है। अब दो मीटर तक की मिट्टी की खुदाई मशीन से की जा सकेगी| अब तक यह व्यवस्था सिर्फ हस्तचालित प्रक्रिया के माध्यम से खुदाई की अनुमति थी। 10 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से जुड़े प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। सरकार के इस निर्णय से ईंट भट्ठा व्यापारियों को काफी सुगमता होगी ‌। भट्टा मालिकों नें कहा कि इस आदेश से पूर्व पुलिस, लेखपाल व प्रशासन जनपद के भट्टा मालिकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था| सरकार के इस फैसले से न सिर्फ भट्ठा संचालकों को सहुलियत होगी बल्कि संचालकों का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होगा|
इस दौरान कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद अग्रवाल, महेंद्र कटियार, जितेन्द्र यादव (सिरोली वाले),दिनेश बाबू श्रीवास्तव, राम सिंह, अजय महेश्वरी, पेशकार यादव, विनोद कटियार आदि रहे|