स्वच्छता पखवाड़े के तहत जगह-जगह चलाया गया स्वच्छता अभियान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गांधी जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, जो कि महात्मा गांधी की जयंती के प्रतीक के रूप में है। इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि देश की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी का अहम योगदान है। ऐसे में इस साल यानि कि तीसरे राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती मनाने का एक अद्भुत तरीका सुझाया है। जिसमें सेवा पखवाड़े के तहत जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया|

“स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद् आदि के साथ ही कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारियों ने 1 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर’ कलेक्ट्रेट में साफ सफाई की । जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु ‘एक तारीख 01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर’ इस अभियान को सफल बनाये, जिससे आपके आस-पास सफाई तो रहेगी, और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी बच सकेंगे।

पुलिस लाइन में एसपी नें चलाया सफाई अभियान
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें पुलिस लाइन मैदान में झाड़ू और फाबड़े से सफाई की| उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी रहे |
बीजेपी नेताओ नें रेलवे स्टेशन पर किया श्रमदान
भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार दिनेश कटियार, ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार के साथ ही रेलवे अधिकारीयों नें स्वच्छता पखबाडा के तहत श्रम दान किया | इसके साथ ही पौधारोपण भी किया|

एसडीएम व तहसीलदार नें लगायी झाड़ू
अमृतपुर संवाददाता: स्वच्छता पखबाडा के तहत एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह , तहसीलदार कर्मवीर सिंह आदि नें कर्मचारियों के साथ तहसील परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का संदेश दिया| कानून गो अजय शुक्ला व लेखपाल जयवीर सिंह रहे|