दवा प्रतिनिधि 30 नवंबर को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया नें दवा प्रतिनिधियों की विभिन्य मांगों को लेकर 30 नवम्बर को हड़ताल की घोषणा की है | हड़ताल को सफल बनानें की योजना तैयार की गयी|
शहर क्र रेलवे रोड़ स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में पंहुचे संगठन के सचिवशेषनाथ तिवारी नें आकर देशव्यापी हड़ताल को लेकर जानकारी दी| उन्होंने कहा की हड़ताल को हर हाल में सफल बनाना है|
यह हैं मांगे
जिसमें एसपीएक्ट 1976 को सुरक्षित एवं सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के काम करने की नियमावाली तय किए जाए। दवाओं पर जीरो जीएसटी लागू करे। सरकारी अस्पतालों में प्रवेश पर रोंक हटे, डेटा गोपनीयता से सुरक्षित रखें| बिक्री सम्बन्धी उत्पीडन बंद किया जाये| सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज की डिजिटलाइजेशन के नाम ट्रेकिंग सर्विलांस पर रोक लगाए| इस दौरान अनुराग मिश्रा, धीरज शर्मा, संगीत त्रिपाठी, ने अपने विचार व्यक्त किये| सचिव कपिल दिवाकर आदि रहे |