अदालत में दारोगा को धक्का देकर फरार हुआ लूट का आरोपी, पुलिस नें दबोचा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लूट के मुकदमें का आरोपी दारोगा को धक्का देकर फरार हो गया| जिससे पुलिस के हाथ-पैर फूल गये| बाद में पुलिस नें घेराबंदी करके न्यायालय के पीछे से आरोपी को दबोच लिया| अदालत नें उसे जेल भेज दिया|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम खंदिया निवासी विकास यादव पुत्र राजेन्द्र के खिलाफ साल 2018 को लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसमे मामला एंटी डकैती कोर्ट में चल रहा है| जिसमे आरोपी विकास नें 14 सितंबर 2023 को जमानतदारों की सत्यापन आख्या पेश की| जब न्यायालय नें जमानत दारों का सत्यापन थानें से कराया तो थानाध्यक्ष नें पूर्व में किसी भी सत्यापन आख्या पर हस्ताक्षर करनें से इंकार कर दिया| जिस पर न्यायालय नें अभियुक्त विकास को हिरासत में लेनें के आदेश दिये| मौके पर मौजूद दरोगा सर्वेन्द्र कुमार नें उसे हिरासत में ले लिया| लेकिन शातिर दारोगा को धक्का देकर फरार हो गया| आरोपी के फरार होनें की सूचना पर पुलिस नें न्यायालय परिसर के आस-पास घेराबंदी की| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी को कड़ी मसक्कत के बाद न्यायालय के पीछे से दबोच लिया |