शिव गौरा के लाल ‘गणपति’ आना फिर अगले साल

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुलाल उड़ाकर गौरी के लाल को विदा किया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित अधिकाँश भगवान गणेश की प्रतिमाओं का
बुधवार को धूमधाम से विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान भक्तों ने जय गणेश जय गणेश देवा, तथा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे भी लगाए।
‘शिव गौरा के लाल, आना फिर अगले साल’, एक दो तीन चार गणपति जी की
जयजयकार, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच पांचाल घाट गंगा तट पर बुधवार को सिद्धि विनायक की प्रतिमाओं का भावपूर्ण विसर्जन हुआ। श्रद्धालु गाजे बाजे और अबीर गुलाल उड़ाते हुए गजानन की विदाई में शामिल हुए। विसर्जन के दौरान काली के अखाड़ा में आकर्षक झांकियों व करतबों ने मन मोहा। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमे तो गंगा तट पर आध्यात्मिक के रंग सुर्ख हो गये। लगभग दो सैकड़ा प्रतिमाओं का शहर के पांचाल घाट पर भू-विसर्जन किया गया|
रूट डायवर्जन हुआ फेल
गणपति विसर्जन के दौरान जाम की समस्या ना हो इसके लिए पुलिस बल तैंनात किया गया था| लेकिन उसके बाद भी बबड़े माल वाहक वाहन पांचाल घाट पंहुच गये जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी| पुलिस को इसके लिए पसीनें बहानें पड़े|
जेसीबी चालक से गड्डा खोदनें को लेकर झड़प
पांचाल घाट पर नगर पालिका की जेसीबी मूर्ति का भूविसर्जन करनें के लिए गड्डा खोद रही थी| जिससे साथ कुछ लोगों नें ठीक से गड्डा ना खोदनें को लेकर हंगामा किया| जिससे आक्रोशित जेसीबी चालक नें गड्डा खोदना ही बंद कर दिया| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और भीड़ को हटाकर जेसीबी चालू करायी|
जगह-जगह होता रहा विवाद
गणेश विसर्जन के दौरान कई जगह विवाद भी हुए| लेकिन फिर जैसे-तैसे विवाद को शांत किया गया |
श्रद्धालुओं नें गंगा में भी विसर्जित की मूर्तियाँ
पुलिस की सख्ती के बाबजूद भी कई श्रद्धालु नें पुलिस को चकमा देकर गंगा में भी छोटी-मोटी मूर्तियों को विसर्जित किया|