गाँव में खुला शराब ठेका,विरोध में सड़क पर उतरीं महिलायें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) देशी शराब का ठेका गाँव में खुलनें से महिलाओं नें उसका कड़ा विरोध किया | उन्होंने ठेके के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और उसके साथ ही ठेका खुलनें नही दिया| बाद में ठेका मालिक से वार्ता होनें पर प्रदर्शन शांत हुआ|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योंता चौराहे पर ग्राम मदनपुर निवासी अवनीश दुबे का देश शराब का ठेका है| मंगलवार को गाँव की महिलाओं नें ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और ठेका खोलनें पर आपत्ति की | महिलाओं के हंगामें के बाद ठेका मालिक अबनीश मौके पर पंहुचे| महिलाओं नें कहा कि ठेका खुलनें से उनके घर समस्या हो रही है | घर से उनके पुरुष शराब पी लेते है और रोज मारपीट करते हैं | जिससे घरों में रोज विवाद होता है| लिहाजा वह ठेका खुलनें नहीं देंगी| ठेका मालिक नें 10 दिन क समय माँगा और उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही ठेका हटा लिया जायेगा| जिसके बाद महिलायें शांत हुईं | इस दौरान मालती, किरण वर्षा रूपादेवी अमिता देवी आदि नें धरना दिया|