श्रीराधा रानी का भगवान श्रीकृष्ण के साथ अष्ठसखी पूजन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)शहर के लोहाई रोड पर स्थित श्री राधा शक्ति श्याम मन्दिर में श्री राधा जी के जन्मोत्सव में युगल सरकार श्री राधा-माधव के अष्ठसखी के दिव्य एवं भव्य स्वरूप का विद्वान पण्डितों विधिवत मंचों के साथ पूजन किया गया।
श्री राधा-कृष्ण की आठ प्रमुख प्रिय सखियों के साथ ललिता , इन्दुलेखा, सुदेवी, विशाखा, तुंग विधा, चम्पक-लता, रंग देवी, और श्री चित्रा जी के साथ श्रीराधारानी एवं भगवान
श्रीकृष्ण का विधिवत पूजन, चरन पूजन विधि प्रकार के व्यंजन एवं छप्पन भोग के साथ पं. अविनाश पाण्डेय (चित्रकूट ) आचार्य राममूर्ति मिश्र (प्रयागराज) डॉ. मनोज महरोत्रा ,सुरेन्द्र सफ्फाड, भारत सिंह, ब्रजकिशोर सिंह किशोर, गिरधर गोपाल, युगल सरकार श्रीराधारानी

एवं भगवान कृष्ण के साथ अष्ठ सखियों के चरण धोकर चरणामृत, विधिविधान के साथ पूजन किया| उत्सव में युगल जयंती के अवसर पर डॉ. मनोज महरोत्रा ने कहा श्री राधा कृष्ण दोनों एक हैं पर ब्रह्म की आदिशक्ति है| उन्होने अष्ट सखियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी| इनके अलावा अन्य भंजरी सखियाँ भी युगल सरकार की सेवा करती थीं|श्रीराधा-श्याम- की भक्ति उनका नाम संकीर्तन करते हुए अपने-अपने घर को प्रस्थान किया|