सोता नाला में कटान तेज, ग्रामीण भयभीत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोता नाला में बरसात का पानी बढ़नें से कटान तेज हो गया है| जिससे ग्रामीण में भय का माहौल है| एसडीएम नें मौके पर आकर सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि कटान रोंकनें की व्यवस्था की जाये|

तहसील अमृतपुर के ग्राम तौफीक की मढैया के निकट से गंगा का सोता नाला निकला है| विगतदिनों हुई बरसात से सोता नाला में बाढ़ का पानी बढ़ गया| जिससे गाँव की भूमि का तेजी से कटान हो रहा है| जिससे ग्रामीणों में भय है| कटान गाँव ससे मात्र 100 मीटर की दूरी पर है| लिहाजा यदि समय सहते व्यवस्था नही हुई तो गाँव को खतरा बढ़ सकता है| बुधवार को एसडीएम रविन्द्र कुमार मौके पर कटान के हालात देखनें के लिए पंहुचे| जहाँ उन्होंने प्रधान रमाकांत, अनिल पंचायत सहायक, अमर सिंह, रामाआसरे, राज बहादुर, जय राम, श्रीपाल, ओमपाल, राजपाल व चंद्रपाल आदि ग्रामीणों से जानकारी ली| इसके बाद उन्होंने सिचाई विभाग को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द बांस लगाकर कटान रोंका जाये| एसडीएम रविन्द्र कुमार नें जेएनआई को बताया कि सिचाई विभाग को कटान रोंकने की व्यवस्था के निर्देश दिये है| जल्द कटान रोंकनें की व्यवस्था करायी जायेगी |