प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं व उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)सदर तहसील में सोमवार को तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसके जरिए आम जनमानस को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ.प्र. द्वारा लगायी गयी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं पर आधारित चित्रों का अवलोकन करते हुए कहा कि चित्र प्रदर्शनी आम जनमानस को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का बेहतर माध्यम है। उन्होंने आम जनमानस से प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिसमें सरकार द्वारा किये गये मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास आदि शामिल हैं | एसडीएम सदर संजय सिंह, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय आदि रहे|