न्यायालय में मारपीट, पिस्टल निकाली

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) न्यायालय में अचानक दो पक्षों में विवाद हो गया देखते ही देखते मारपीट होनें लगी| इसी दौरान एक पक्ष नें पिस्टल ताननें का आरोप लगाया | वहीं न्यायालय लिपिक की तरफ से जो तहरीर दी गयी है उसमे पिस्टल तानने का कोई जिक्र नही है| पिस्टल को कोर्ट डायस पर रखनें की तहरीर दी गयी है|
न्यायालय एससी/एसटी एक्ट के प्रस्तोता शैलेन्द्र सिंह पाल व लिपिक आशीष पाण्डेय नें प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी| जिसमे कहा कि दोपहर लगभग 12:45 बजे वह पेशी कर रहे थे| कि तभी एक पत्रावली में बहस के दौरान दो पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट प्रारम्भ हो गयी| दोनों पक्षों नें एक दूसरे पर हमला बोल दिया | इसी दौरान एक पिस्टल छीनकर न्यायालय डायस पर रख दी| मारपीट के दौरान एक व्यक्ति उस पिस्टल को लेकर न्यायालय के पिछले दरवाजे से भाग गया|
अधिवक्ता नें लगाया पिस्टल तानने का आरोप
अधिवक्ता अखिलेश कुमार शुक्ला नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि वह कोर्ट में पीछे खड़े रोहित यादव निवासी बेबर रोड भोलेपुर ने अपनी गोट से पिस्टल निकाल ली और जान से मारनें की नियत से उनकी बगल में लगा दी| उसी दौरान पीछे खड़े सोनू सोलंकी नें पिस्टल छीनकर टेबिल पर रख दी | उसी दौरान रोहित के सहयोगी सुनील राठौर व अखिलेश सागर आ गये| उन्होंने पिस्टल सहित रोहित को न्यायालय से निकाल दिया|
अखिलेश कुमार निवासी पचपुखरा नें कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है कि सोमवार 28 अगस्त को वह न्यायालय के समझ अखिलेश बनाम सोनू सोलंकी आदि में सुनवाई नियत थी| वह जैसे ही न्यायालय कक्ष के बाहर पंहुचा तो सोनू सोलंकी व उसके साथ आठ-10 अज्ञात लोगों नें उन्हें घेर लिया और जाति सूचक गाली देकर मारपीट करनें लगे| जब उनके साथी अधिवक्ता सुनील राठौर नें बीच-बचाव किया तो मेरे गले की सोने की चेन जबरदस्ती मारपीट कर तोड़ ली|
मामले की जानकारी मिलते ही पूरा न्यायालय परिसर छाबनी में तब्दील हो गया| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी विकास कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जानकारी की | पुलिस मामले की जाँच कर रही है| पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जेएनआई को बताया कि न्यायालय लिपिक से प्राप्त तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गयी है| मामले में जिस पत्रवाली की सुनवाई चल रही है उसकी भी जानकारी की गयी| मामले में जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा|