संकिसा के कायाकल्प का खाका तैयार! शासन को जायेगा प्रस्ताव

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में संकिसा बौद्ध तीर्थ स्थल के कायाकल्प की कार्ययोजना पर विचार किया गया| जिसके तहत खाका भी तैयार किया गया है| जल्द शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा|
बैठक में स्वदेश दर्शन स्कीम व बुद्धिष्ट सर्किट योजना के तहत संकिसा के विकास पर प्रकाश डाला गया| विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य नें प्रस्ताव देते हुए कहा कि संकिसा में स्तूप पर प्रार्थना चबूतरा, भव्य द्वार, भव्य पार्क, गौतम बुद्ध का दर्शनीय स्थल, आदि का निर्माण आदि बताया गया| डीएम नें पर्यटकों को रोकने के लिए विश्व स्तरीय होटल का निर्माण,मोहम्मदाबाद से संकिसा तक फोरलेन रोड का निर्माण एवं विदेशी पर्यटकों हेतु उच्च स्तरीय व्यवस्थाओ हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये| आने वाले पर्यटकों के लिए संग्रहालय, पुस्तकालय तथा वाचनालय का निर्माण आदि के भी निर्देश दिये| उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी प्रस्ताव भेजा जाये| उन्होंने कहा कि आस्था से जुड़ी कुछ ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए जिससे विदेशी पर्यटक संकिसा में रुक सकें| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया आदि रहे|