रेलवे अंडरपास लबालब, आवागमन बाधित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बरसात के चलते रेलवे अंडरपास में पूरा पानी भर गया जिससे रास्ता बंद हो गया है| बाइक सबार रेलवे लाइन कर मौत के मुंह से निकल रहे हैं| बड़े वाहन पूरी तरह बंद है लेकिन बाइक सबारों के लिए एक तरफ कुआं व एक तरफ खाई है|
रेलवे विभाग ने मानव रहित फाटकों पर हादसों को कम करने के लिए जगह-जगह अंडरपास का निर्माण कराया है। दरअसल शहर से सटे ग्राम गढिया में अंडर पास रेलवे द्वारा बनाया गया | जिसमे अक्सर पानी भर जाता है लेकिन इन दिनों अंडर पास ओवरफ्लो हो गया है जिससे अंडर पास का पानी निकल कर सड़क पर आनें लगा है| अंडरपास से पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से हजारों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि थोड़ी देर की बारिश से अंडरपास में ऊपर तक पानी भर जाता है, जिसके बाद राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी उत्पन्न हो जाती है। राहगीर विनोद, राकेश, सोमपाल सिंह आदि का कहना था कि रेलवे को अंडरपास में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करना चाहिए। ताकि लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके। रेलवे विभाग द्वारा अंडर पास का पानी निकालनें के लिए ठेका दिया गया है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है|