कालिंद्री एक्सप्रेस में सफर कर रहे बालक की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) परिवार के साथ सफर कर रहे बालक की अचानक हालत बिगड़ने पर उसे रेल में प्राथमिक सुबिधा उपलब्ध ना होनें पर दम तोड़ दिया| जीआरपी नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया|
जनपद उन्नाव के थाना फतेहपुर के बूभू(अडू) निवासी धर्मसिंह अपनी पत्नी व 11 वर्षीय पुत्र गौरव व बच्चो के साथ रोहतक स्टेशन से अपने घर आनें के लिए कालिंद्री एक्सप्रेस के कोच संख्या 124332 में सबार हुए थे | बालक गौरव पहले से ही बीमार बताया गया। ट्रेन के भीतर उसकी हालत बिगड़ गयी| एक्सप्रेस ट्रेन में प्राथमिक उपचार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी? इसके बाद गौरव ने शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेल खंड के मध्य मैनपुरी स्टेशन के पीछे ही अपना दम तोड़ दिया। जब कालिंदी एक्सप्रेस रविवार को सुबह करीब 5:25 बजे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तो धर्मसिंह नें अपने बालक का शव ट्रेन से नीचे उतारा | घटना की सूचना मिलते ही फर्रुखाबाद जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे| जीआर पी नें पंचनामा भरकर विधिक कार्यवाही की|