पूर्व प्रधान नें प्रधान के घर बोला हमला, चार घायल,मारपीट का वीडियो वायरल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान नें परिवार सहित लाठी डंडो से लैस होकर प्रधान के घर पर हमला बोल दिया | जिसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले | प्रधान नें आरोपियों द्वारा राइफल भी तानने का आरोप लगाया | पुलिस नें जांच की| मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| चर्चा है कि यदि पुलिस नें कार्यवाही ठीक से नही की तो बड़ी घटना होनें से इंकार नही किया जा सकता|
थाना राजेपुर के ग्राम खंडौली निवासी हरेन्द्र सिंह वर्तमान में प्रधान है | हरेन्द्र सिंह नें थाना पुलिस को तहरीर दी | जिसमे कहा कि बीते पंचायत चुनाव में गांव के बलबीर सिंह को हराया था, तबसे बलवीर सिंह प्रधान हरेन्द्र व परिजनों से रंजिश मानते है और गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं होने देते हैं| प्रधान हरेन्द्र नें बताया कि बीडीओ राजेपुर के मौखिक आदेशा पर दलित बस्ती में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी कार्य कराया था, जिससे पूर्व प्रधान बलबीर सिंह राजनीतिक कारणों से नाराज थे, उसी रंजिश में आये दिन विवाद करते थे| शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे पूर्व प्रधान बलबीर सिंह व राघवेंद्र व धर्मेंद्र पुत्र बलवीर सिंह, अर्पित पुत्र सुरेंद्र सिंह, आकाश व अंबुज पुत्र आदेश सिंह, सुमित पुत्र सुशील सिंह, आदेश सिंह पुत्र हरनाम सिंह, रामकृष्ण, विपिन पुत्र रामसिंह, रामअवतार पुत्र रामप्रसाद घर में लाठी-डंडे लेकर घुस आये और प्रधान के भतीजे प्रशांत व पुष्पेंद्र, भाई सत्येंद्र सिंह व 84 वर्षीय पिता विश्वनाथ सिंह को आरोपियों नें लाठी-डंडों व लात घूंसों से मारा पीटा| शोर सुनकर जब प्रधान सतेन्द्र बचाने आये तो आरोप है कि अंबुज पुत्र आदेश सिंह ने पिता की लाइसेंसी राइफल तान दी| आरोपी प्रधान के भतीजे को घर के बाहर खींच कर ले आये और घर के बाहर भी मारा-पीटा फिर जब गांव के अन्य लोग आये तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर घर पर पथराव करके चले गये| मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी नें बनाकर वायरल कर दिया| थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है| घायलों का मेडिकल कराया गया है| जाँच की जा रही है|