फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) शहर के ठंडी सड़क स्थित नवसभा भवन में आयोजित लोधी बौद्धिक संगठन ‘आरएलबीएस’ नें आठ सैकड़ा हाईस्कूल व इंटर के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया|
मुख्य अतिथि एनबीएस राजपूत संयुक्त सचिव भारत सरकार ने सबसे पहले 14 प्रतिभाओं 90% अंक पाने वाले को प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में लगभग 800 हाईस्कूल, इंटर के छात्र-छात्राओं 70% अंक पाने वालो को भी सम्मानपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एनबीएस राजपूत ने कहा कि हमे मोबाइल का प्रयोग 12बी पास करने बाद ही प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा का गहनता से अध्ययन करके आईएएस बना जा सकता है। मैं 1999 में आईएएस पास हो गया था। हमे लक्ष्य तय करना है कि हमे बनना क्या है। उन्होंने कहा कि पहले केवल 100 पदो पर और अब 1000 पदो पर आईएएस की भर्ती हर वर्ष होती है। उन्होंने 90% अंक पाने वाले छात्रों को उनकी भविष्य की पढ़ाई के प्रश्नों के जवाब दिये।
सांसद मुकेश राजपूत, अजीत कुमार, पूरन सिंह, शिवेंद्र सिंह, विनोद राजपूत, महेश राजपूत, दिलीप राजपूत, अजीत राजपूत, जितेंद्र कुमार, सुबोध राजपूत, चंद्र प्रकाश वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, महिपाल सिंह प्रांतीय महामंत्री, गोपीनाथ प्रांतीय कोषाध्यक्ष,मनोज कुमार प्रांतीय संगठन मंत्री, प्रदेश महामंत्री परशुराम राजपूत,जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत, कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल वर्मा, शिवकुमार राजपूत, अरविन्द राजपूत आदि रहे |