पीएम मोदी फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के सौन्दरीकरण कार्यों का करेंगे शिलान्यास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 6 अगस्त को पीएम मोदी फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।
रेल सूत्रों के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 16.85 करोड़ की लागत से, फर्रुखाबाद स्टेशन का रेल यात्रियों के लाभार्थ सौन्दरीकरण होगा। पूर्वोत्तर रेलवे इंज्जन नगर मंडल का फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन प्रमुख हिस्सा है| जिले में प्रमुख तीर्थ स्थल कम्पिल, संकिसा, पांचाल घाट, महाभारत कालीन, पांडेश्वर नाथ मंदिर आदि प्रमुख हैं। फर्रुखाबाद, स्टेशन पर 11 रेल लाइन, पांच यात्री प्लेटफॉर्म व दो माल गाड़ी प्लेटफॉर्मो पर बड़ी संख्या में व्यापारियों द्वारा माल लोड अनलोड किया जाता है, और करीब 42 ट्रेन प्रतिदिन गुजराती है| फर्रुखाबाद स्टेशन पर औसतन 20से 22हजार यात्रियों का प्रतिदिनआवागमन होता है|
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन के सौंदरीकरण किए जाने के प्रस्तावित कार्यक्रमों में, रेल प्रतीक्षालय कक्ष, रिटायरिंग रूम, शौचालय, ब्लॉक को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी बुकिंग विंडो (पीआरएस) हाल को नवीनीकरण करके इस भबन मे प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 के मध्य चल रहे रेलवे सुरक्षा बल थाने को स्थानांतरित किया जाएगा। यहां होने वाले कई सौन्दरीकरण कार्यों में, सभी प्लेटफार्म पर एक नया 12 मी0 चौड़ा आधुनिक ढंग का ऊपरगामी पुल रेल यात्रियों को आवागमन के लिये निर्माण कराया जाएगा। यातायात परिसंचरण योजना के साथ, साथ प्रकाश व्यवस्था, स्टेशन, नाम बोर्ड, सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने पर फर्रुखाबाद स्टेशन की चमक दमक बढ़ेगी वहीं रेल यात्रियों को आधुनिक सुख सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे इंजन नगर मंडल रेल प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को पीएम मोदी फर्रुखाबाद स्टेशन का सौन्दरीकरण के कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे।