मार्ग दुर्घटना में दंपत्ति को घायल कर कराया इलाज

Uncategorized

मार्ग दुर्घटना में अनेकों लोग हुए घायल

फर्रुखाबाद: अलग-अलग स्थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया|

दुर्घटना में थाना शमसाबाद के ग्राम अलियापुर निवासी मेघनाथ व उनकी पत्नी पूनम घायल हो गईं| अनिल अपनी ननिहाल से पत्नी को बाइक पर बिठाकर घर जा रहे थे| रास्ते में बदले नगला के पास ट्रैक्टर के टक्कर से पत्नी सहित घायल हो गए| दुर्घटना करने वालों ने ही घायल दम्पत्ति को लोहिया अस्पताल पहुंचाया तथा इलाज में पूरा खर्चा देने का वायादा कर समझौता कर लिया है|

दुर्घटना में थाना कमालगंज के ग्राम कैथा निवासी राजाराम बाथम का २० वर्षीय पुत्र लालू तथा थाना राजेपुर के ग्राम गंधिया निवासी अजीत व बाबू घायल हो गए| हालत गंभीर होने पर लालू को अस्पताल ले जाया गया|

अजय कटियार के भट्टे का ट्रैक्टर चलाने वाला लालू बीती रात बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था| बाइक को पेट्रोल पम्प का सेल्स मैन बाबू चला रहा था तथा पम्प का मैनेजर अजीत भी सवार था| जब बाइक रात ११ बजे ग्राम चाचूपुर के निकट से गुजर रही थी उसी समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी|

दुर्घटना में जिला जेल कुटरा निवासी आशाराम का २० वर्षीय पुत्र संदीप घायल हो गया| घायल को पप्पू ने अस्पताल पहुंचाया| दुर्घटना में थाना राजेपुर के ग्राम कनकापुर निवासी रामलाल का ३० वर्षीय पुत्र आशाराम कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर निवासी जगनलाल का २९ वर्षीय पुत्र छविनाथ तथा थाना हरपालपुर के ग्राम मलोखा निवासी रामराज कश्यप का २५ वर्षीय पुत्र राजकुमार घायल हो गया| तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बीती रात कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नौगवां में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे|