कम लागत में अधिक पैदावार देते नैनो उर्वरक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास भवन सभागार फतेहगढ़ में शुक्रवार को इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा रहे | अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक फर्रुखाबाद के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ने की। कार्यशाला में इफको के उप- महाप्रबंधक यतेंद्र तेवतिया ने इफको के नए उत्पाद नैनो उर्वरकों(नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी) की तकनीक, लाभ, उपयोग विधि आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का उपयोग करके किसान कम लागत में अधिक लाभ कमा सकते हैं व उत्पादन भी उच्च गुणवत्ता का होगा। नैनो उर्वरकों के उपयोग से कीट एवं रोग कम लगते हैं तथा सरकार को अनुदान की बचत भी होती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद की सभी समितियों के सचिवों को नैनो उर्वरकों को अधिक से अधिक किसानों को समझाकर उपयोग कराने के लिए प्रेरित करनें की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि किसान को रासायनिक उर्वरकों का संतुलित उपयोग करना चाहिए । जिला गन्ना अधिकारी एसएल यादव ने गन्ने की फसल में नैनो उर्वरकों के अच्छे परिणाम के बारे में सभी को बताया एवं अधिक से अधिक नैनो उर्वरकों का उपयोग करने को कहा। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप गंगवार नें भी विचार रखे| अपर जिला कृषि अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक मत्स्य निदेशक , महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक , क्षेत्र प्रबंधक इफको आदि रहे ।