ताजिया मार्गों की बेहतर व्यवस्था के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमे ताजिया मार्गों को साफ-सुथरा करनें के निर्देश दिये गये| वहीं शासन के निर्देशों से अवगत कराते हुए बिना अनुमति कोई भी आयोजन न करने की हिदायत दी गई। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
जिलाधिकारी नें कहा कि जिस मार्ग से ताजिया निकलेंगे उस मार्ग को पहले से निरीक्षण कर देखले यदि पेड़ की छटाई करनी हो तो करा ली जाये| रास्ते में तार ढीले है तो उसको ठीक करा दिया जाये। साहबगंज चौराहा पर पेड़ की टहनियां बड़ी है ताजिया में लग सकती है उसकी कटाई करानें के निर्देश दिये| जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन मार्गो से ताजिया निकलेंगे उन मार्गों की अच्छी सफाई और चूना डलवाया जाये| कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कोई समस्या हो या कोई घटना घटे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस अपने क्षेत्रों अलर्ट रहे। सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर किसी प्रकार की अफवाह की सूचना मिले तो उस पर विश्वास न करें और उसके संबंध में तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं। बैठक में एसपी विकास कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, अपर जिला अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र व धर्मगुरु मौजूद रहे|