गंगा के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर गिरावट, रामगंगा में 10 सेंटीमीटर उफान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को गंगा के जल स्तर में 5 सेंटी मीटर गिरावट दर्ज की गयी| जबकि रामगंगा में 10 सेंटीमीटर का उफान आ गया|
बीते मंगलवार को गंगा का जल स्तर 137.25 पर दर्ज किया गया था | बुधवार को गंगा 137.20 मीटर पर दर्ज की गयीं| जिससे गंगा अभी भी खतरे के निशान से लगभग 10 सेंटीमीटर ऊपर हैं | वहीं नरौरा बांध से गंगा में 144582 क्यूसेक पानी छोड़ा गया | वहीं रामगंगा में बीते दिन जलस्तर 135.30 मीटर पर दर्ज किया गया था| वहीं बुधवार को इसका जलस्तर 135.40 मीटर पर दर्ज किया गया| रामगंगा में 10 सेंटीमीटर उफान आ गया है| खोह, हरेली व रामनगर से रामगंगा में 9336 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है|
चित्रकूट डीप पर सैलाब से बचाव के लिए पुलिस तैनात
विगत दिनों राजेपुर के चित्रकूट डीप पर बाढ़ के पानी में नहानें के दौरान दो युवकों की मौत हो गयी थी| लिहाजा थानाध्यक्ष नें डीप के दोनों तरफ पुलिस तैंनात कर दी| लेकिन उसके बाद भी बाइक सबार गहरे पानी में घुसकर बाइक निकाल रहें हैं |