टॉप-10 की सूची में शामिल होंगे वर्तमान में सक्रिय अपराधी: आईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने जिले में आकर पुलिस कर्मियों को संदेश दिया| उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अपराधी बचना नही पाये| इसके साथ ही उन्होंने करथिया एनकाउंटर में मारे गये सुभाष वाथम की पुत्री गौरी से भेट की और उसे उपहार दिये|
कोतवाली मोहम्मदाबाद आईजी लगभग दोपहर 2 बजे पंहुचे| उन्होंने सुभाष वाथम की पुत्री गौरी को गोद में लेकर उसे मिठाई खिलाई और उपहार दिये| उन्होंने गौरी की बुआ वेदवती से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें अवगत कराएं| इसके बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया| उन्होंने प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार से टॉप-10 अपराधियों की सूची की जानकारी ली| आईजी ने निर्देश दिये कि टॉप-10 अपराधियों की जाँच कर जो अपराधी सक्रिय हो गयें हैं उनको सूची से बाहर कर उनकी जगह पर नये अपराधी सूची में शामिल करने के निर्देश दिये|
महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वालो का होगा सामाजिक बहिष्कार
आईजी नें बताया कि महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वाले लोगों की सूची भी लगायी जायेगी| उनका सामाजिक बहिष्कार भी कराया जायेगा| उन्होंने कहा प्रत्येक चौराहे पर टॉप-10 अपराधियों की सूची लगी हो|
कायमगंज के निवासी सचिन नें आईजी से शिकायत कर मिशन शक्ति की पोल खोल दी| उसने कहा कि उसकी बहन बीते लगभग 2 महीनें से लापता है| जिसका पुलिस और एसपी से शिकायत के बाद भी पता नही चला है| जिस पर आईजी नें एसपी से सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये|
आईजी नें कहा कि युवती की तलाश में एसओजी को लगाया जायेगा| जल्द युवती की बरामदगी होगी|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ सोहराब आलम आदि रहे|