उमस से जनजीवन बेहाल,रविवार तक छुटपुट बारिश के आसार

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

डेस्क: तेज धूप और उमस से चिपचिपी गर्मी का मौसम से जनजीवन परेशान है वही प्रदेश भर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में शनिवार शाम से राजधानी के आस पास के जिलों समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी दानिश के अनुसार पिछले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इससे मौसम में उमस और गर्मी बढ़ गई है। शनिवार और रविवार को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तराई बेल्ट से जुड़े जिलों और पूर्वी यूपी के कुछेक जिलों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। रविवार के बाद लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में छिटपुट बादलों की आवाजाही रह सकती है। धूप से उमस बढ़ेगी। वहीं प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

उमस भरी गर्मी ने किया पसीना पसीना

फर्रुखाबाद में लगभग आठ दिन से बरसात नहीं हुई है।वातावरण में आदृता की मात्रा बढ़ी हुई है। यही कारण है कि गर्मी ने लोगों का बाहर निकलना दूभर कर दिया है। पूरा शहर गर्मी से त्राहि त्राहि कर रहा है वही सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने बाले बच्चो को हो रही है,लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आदृता की मात्रा वातावरण में 54 प्रतिशत रही। पंखों के सामने बैठने पर भी पसीना निकलता रहा।सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 22 – 23 जुलाई काे वर्षा की संभावना है।