फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गंगा के खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बहने से कई गांवों में बाढ का पानी दाखिल हो गया है| जिसके चलते 41 गांवों की बिजली काट दी गयी है |
राजेपुर विद्युत उपकेन्द्र नें गुरुवार को बाढ़ के चलते 41 गाँव अँधेरे में आ गये| फिलहाल गंगा पार के बाढ़ प्रभावित गाँव दिन में पानी में डूबे रहते थे वहीं अब रात में अंधेरे में डूब गये| उपकेन्द्र से जुड़े चपरा फीडर के कुबेरपुर , रतनपुर, भाऊपुर चौरासी, हरिहरपुर व वीरपुर सहित कुल 9 गांवों की बिजली काटी गयी है| राजेपुर करनपुर फीडर के अलीगढ़, कड़क्का, ईमादपुर पमारान, ईमादपुर मडैया, वीरपुर मडैया कुल 5 गांवों की सप्लाई बाधित की गयी है| वहीं मोहम्मदगंज फीडर के कुल 25 गाँव बाढ़ की चपेट में आनें सेबिजली की सप्लाई बंद कर दी गयी है| जिसमे कंचनपुर, सबलपुर, गाजीपुर मडैया, हमीरपर सोमबंशी, ईमादपुर सोमवंशी, शीशराम की मडैया, जमापुर चित्रकूट आदि गाँव शामिल हैं | अवर अभियंता हरिओम नें बताया कि गांवों में बाढ़ का पानी आ जानें से विद्युत सप्लाई बाधित कर दी गयी है| पानी कम होनें से सप्लाई चालू की जायेगी |