हुनर की दम पर पहचान बनानें वालों को सम्मान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के जोगराज स्ट्रीट स्थिति एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि मोहन लाल शुक्ला आदर्श इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप चतुर्वेदी, निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यर्पण कर किया। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि हुनर से ही हम पुनः विश्वगुरु बनेंगे। युवा अपने हुनर के साथ आगे बढ़े। दीप्ति यादव, अमित सिसोदिया, प्रीति गंगवार, दिलीप भारद्वाज, मो. रफी ने भी अपने विचार रखे।
संस्थान द्वारा अपने अपने क्षेत्र में हुनर को पहचान कर अपनी पहचान बना चुके युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें मानसिक स्वस्थ में युवाओं में जागरूक कर रही दीप्ति यादव, पर्यटन के क्षेत्र में अपने देश की अतुलनीय संस्कृति के बारे में जागरूक कर रहे दिलीप भारद्वाज, अपने नृत्य कला से शहर के युवाओं के हुनर को निखारने का कार्य कर रहे मोहम्मद रफी, हुनर से रोजगार प्राप्त करने वाली प्रीती गंगवार आदि को सम्मानित किया गया।
संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जाता है, इसका उद्देश्य विश्व भर के युवाओं को रोजगार, और उद्यमिता के लिए कौशल प्रदान करना है। कौशल है तो हम एक कदम आगे है।
संस्था की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि हम पिछले कई वर्षो से युवाओं को कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। संस्थान द्वारा कई ऐसे कोर्स है जिसको करने के उपरांत छात्र अच्छी नौकरी कर रहे है। शहाना बानो, सोनम शुक्ला, शिल्पी सक्सेना, सुपर्णा मिश्रा, पूर्णिमा दीक्षित, शालिनी तिवारी, सोनेलाल आदि रहे।