बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) जिलाधिकारी नें बाढ़ से हो रहे कटान का जायजा लिया| इस दौरान ग्रामीणों के जनसमूह को बाढ़ के दुष्प्रभावों से बचने तथा भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया।
शुक्रवार को डीएम नें अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि के साथ अमृतपुर के साथ गंगानदी के कटान क्षेत्र ग्राम सैदापुर, कंचनपुर सवलपुर, रामगंगा नदी कटान क्षेत्र ग्राम अलादादपुर भटोली तहसील अमृतपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नें पाया की इन गाँव में अभी न तो कटान है और ना ही बाढ का पानी भरा है| निरीक्षण के दौरान के प्रति जागरूक कर समुदाय का क्षमता संर्वद्धन किया गया। उप जिलाधिकारी गजराज सिंह, तहसीलदार कर्मवीर को बाढ़ चौकियों को सक्रिय करने के साथ-साथ मेडिकल टीम भेजकर ग्रामीणों का स्वाथ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। रामगंगा नदी के कटान क्षेत्र ग्राम अलादादपुर भटोली में मौके पर बताया गया कि विगत वर्ष कटान के किनारे रह रहे 23 ग्रामीणों को आवासीय पट्टा एवं 8 लोगों को मुख्यमंत्री आवास आदि का लाभ दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को कटान होने से पहले कटान के निकट ​रह रहे सभी ग्रामीणों से जगह खाली कराकर शिफ्ट कराने के निर्देश दिये।