कोल्ड फीडर की बिजली 12 घंटे से गुल, लोगों की मुसीबत फुल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती आधी रात से अचानक कोल्ड फीडर की बिजली गुल होनें से लोग गर्मी में बिलबिला गये| कुछ घंटो के बाद इंवर्टर भी बंद होनें से हाथ के पंखों का सहारा लेना पड़ा|
दरअसल बीती बुधवार की रात लगभग 2 बजे अचानक कोल्ड फीडर की बिजली गुल हो गयी| दरअसल कोल्ड फीडर को सप्लाई देनें वाली ट्राली में समस्या आ गयी| जिससे बिजली विभाग के फोन घनघनाने लगे| लगभग 12 घंटे से बिजली गुल होनें से होने के कारण लोग पानी के लिए भी तरस गए। गृहिणी शोभा ने बताया कि टैंक में भरा पानी भी 12 घंटे से ज्यादा नहीं चल पाता है। इससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है। बीती रात से 12 घंटे की बिजली कटौती झेलनी पड़ी।बिजली के गुल रहने के कारण जनता का धैर्य अब जवाब देने लगा है। इसी फीडर से अधिकतर कोल्ड संचालित होते हैं | एसडीओ विनोद कनौजिया नें जेएनआई को बताया कि ट्राली में खराबी आ गयी है| कारीगर लगातार सुधार में लगे है| जल्द सप्लाई सुचारू की जायेगी|