पानी की मेन लाइन फटी, पेयजल आपूर्ति बंद,थानें में भरा पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बुधवार शाम को नगर पंचायत की पानी की मेन लाइ न फट जानें से जलापूर्ति बंद हो गयी | वहीं पाइप लाइन फटनें से थानें में जलभराव हो गया |
नगर पंचायत की पाइप लाइन अचानक चौराहे पर शाम छः बजे फट गई| जिससे दुकानदारों मे अफरा तफरी का माहौल हो गया| जल्दी जल्दी दुकानदारों ने फुटपाथ पर रखा सामान समेटा| देखते देखते पानी अपना बिकराल रूप ले लिया| जिससे कुछ समय के बाद थानें के भीतर जलभराव हो गया| थाने के पास नगर पंचायत रोड पर बाढ़ जैसा माहौल देखने को मिला| नगर पंचायत के सभी 12 वार्डों में पानी की सप्लाई बाधित है|
नगर पंचायत अध्यक्ष के पति कृष्ण कुमार बाजार मे ही थे, वह फोन करते रहे पर कर्मचारियों का फोन नही लगा| जिसके बाद उन्होंने खुद पानी के टंकी पर जाकर सप्लाई बंद की| नगर पंचायत की अध्यक्ष राजबेटी शंखवार के पति कृष्ण कुमार ने बताया की रात दिन मे मरम्मत होगी, गुरुवार की शाम तक पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जायेगी।