फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)संगठन को गांव और बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सपा नें साइकिल की रफ्तार तेज करनें की तैयारी तेज कर दी है| जिला संगठन नें पार्टी के पुरानें मठाधिशों के साथ बैठकर कर रूपरेखा को दिशा दी|
जनपद में जिला संगठन की बुनियाद पर ही सपा के लोकसभा चुनाव का भविष्य तय होगा | लिहाजा संगठन में जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व महासचिव इलियास मंसूरी के नेतृत्व में हवा भरना शुरू कर दिया है| रविवार को पार्टी के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर सपा के पुरानें नेता व संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्यों का समागम हुआ| जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई | लोकसभा चुनाव को देखते हुए
सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बूथ की कमेटी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी बनाकर शीघ्र उपलब्ध करायें जिससे की सपा की सेना आगामी चुनाव में मुकाबला करनें को कमजोर ना रहे| बैठक का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने किया| पूर्व सांसद जिला प्रभारी चंद्र भूषण सिंह मुन्नू बाबू, हाजी तरीक सेठ, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अमृतपुर डॉ. जितेंद्र सिंह यादव, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरल दुबे, जिला प्रभारी डॉ. नवल किशोर शाक्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, पूर्व प्रत्याशी कायमगंज रामशरण कठेरिया, पूर्व महानगर अध्यक्ष चांद खान आदि रहे|